scorecardresearch
 

डबल डोज वैक्सीन लेने वाले सस्ते में करें हवाई सफर, यह एयरलाइन दे रही छूट

यह छूट आपको सिर्फ Go First की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक (GoFirst Flight Ticket Booking) पर मिलेगी. इसके लिए आपको GoFirst की वेबसाइट या ऐप को ओपन करना होगा. यहां आपको प्रोमो कोड (GoFirst Promo Code) 'GOVACCI' डालना होगा.

Advertisement
X
GoFirst एक बजट एयरलाइन है
GoFirst एक बजट एयरलाइन है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट करना होगा कैरी
  • बेस फेयर पर मिलेगी 20% की छूट

COVID-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य वैक्सीनेशन ड्राइव को प्रमोट करना है. इसी बीच GoFirst Airline दोनों टीके ले चुके लोगों को फ्लाइट टिकट बुक करने पर बेस फेयर पर 20% का डिस्काउंट दे रही है. Go First ने अपनी वेबसाइट पर एक नोट में लिखा है, ''वैक्सीनेशन को डबल कीजिए और GoFirst के साथ डबल बेनिफिट पाइए! GoFirst पेश करता है GOVACCI जिसके तहत वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा.''

Advertisement

इस तरह मिलेगा फायदा

यह छूट आपको सिर्फ Go First की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक (GoFirst Flight Ticket Booking) पर मिलेगी. इसके लिए आपको GoFirst की वेबसाइट या ऐप को ओपन करना होगा. यहां फ्लाइट सर्च करते समय आपको प्रोमो कोड (GoFirst Promo Code) 'GOVACCI' डालना होगा. इसके बाद आपको डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग पर 20% का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके बाद आप अपने टिकट की बुकिंग कर पाएंगे. 

इन बातों का रखें ध्यान

GoFirst ने अपनी वेबसाइट के जरिए सूचित किया है कि इस डिस्काउंट को क्लेम करने वाले लोगों को अनिवार्य तौर पर COVID-19 Vaccination Certificate कैरी करना होगा. इसके अलावा आप एयरपोर्ट चेक-इन काउंटर पर Aarogya Setu Mobile App के जरिए अपना वैक्सीनेशन स्टेटस दिखा सकते हैं. अगर आपने दोनों टीके नहीं लिए हैं और इस ऑफर को गलत तरीके से अवेल कर लिया है तो चेक-इन काउंटर पर आपसे किराये का अंतर और चेंज फी लिया जाएगा. 

Advertisement

नियम और शर्तों को भी जान लीजिए

1. केवल घरेलू उड़ानों के बेस फेयर पर 20% ऑफ का लाभ लिया जा सकता है.
2. बुकिंग की तारीख से 15 दिन आगे की यात्रा पर आप इस डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
3. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 31 जनवरी 2022 तक टिकट बुक कराना होगा और 31 मार्च, 2022 तक की यात्रा के लिए आप इसका लाभ उठा सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement