scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने के दाम घटे, चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, जानें आज के रेट

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में 22 नवंबर की सुबह 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में 286 रुपये की कमी देखने को मिली है. वहीं, चांदी के भाव में 759 रुपये की बड़ी गिरावट आई है. आइए शुद्धता के अनुसार जानते हैं बाजार का लेटेस्ट रेट.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Latest Updates
Gold-Silver Price Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने की कीमतों में 286 रुपये की कमी
  • चांदी के दामों में 759 रुपये की गिरावट

Gold-Silver Price Latest Updates Today 22 November 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आई है. हफ्ते के पहले कारोबारी यानी आज (सोमवार) यानी 22 नवंबर की सुबह सोना और चांदी दोनों के भाव में बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले कमी देखने को मिली है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक,  22 नवंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 286 रुपये की आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 48949 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 49235 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी के भाव में 759 रुपये की भारी गिरावट आई है. चांदी की कीमत 22 नवंबर की सुबह को सस्ती होने के साथ 65727 रुपये प्रति किलो आ गई है.

  शुद्धता     सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  48949 48834
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     48753 48638
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44837 44732
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36712 36626
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28635 28568
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 65727 65829

ibjarates.com पर सोने-चांदी के दिन में दो बार दाम जारी किए जाते हैं. गुरु पर्व के चलते शुक्रवार को सर्राफा बाजार बंद रहा. ऐसे में बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार (18 नवंबर) को सोना-चांदी के रेट में सुबह के मुकाबले शाम में मामूली उछाल देखने को मिला था. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 49235 पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 66486 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया था.

Advertisement

बीते सप्ताह की तुलना में कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?

बता दें IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement