scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: दिवाली से पहले सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज का भाव

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. त्योहारी सीजन में गोल्ड-सिल्वर दोनों के भाव में उछाल आया है. आइए शुद्धता के अनुसार जानते हैं बाजार का लेटेस्ट रेट.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Latest Updates Today 25 October 2021: सोने और चांदी दोनों के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है.
Gold-Silver Price Latest Updates Today 25 October 2021: सोने और चांदी दोनों के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 कैरेट सोने का रेट 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार
  • 65 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक चांदी के भाव

Gold-Silver Price Latest Updates Today 25 October 2021: दिवाली से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी 25 अक्टूबर की सुबह सोना और चांदी दोनों के रेट में बढ़ोतरी हुई है. देश भर में धनतेरस के मौके पर आभूषण खरीदने का रिवाज भी है. ऐसे में विशेषज्ञों के मुताबिक, धनतेरस तक सोने-चांदी के कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला  लगातार देखने को मिल सकता है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज (सोमवार) यानी 25 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 243 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 48048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के भाव में 483 रुपये का उछाल आया है. चांदी आज सुबह महंगी होकर 65777 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.

बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (22 अक्टूबर) को सोना-चांदी के रेट में सुबह के मुकाबले शाम में उछाल देखने को मिला था. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 48048 पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 65294 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया था.

  शुद्धता     सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  48048 48142
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     47856 47949
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44012 44098
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36036 36107
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28108 28163
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 65777 65653

बीते सप्ताह की तुलना में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?

Advertisement
Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान- 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

  • 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
  • 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
  • 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
  • 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement