फेस्टिव सीजन (Festive Season) खासकर धनतेरस पर लोग सोने-चांदी Gold Silver Price) की जमकर खरीदारी करते हैं. इस बार बेहतर आंकड़े आने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि पिछले साल कोरोना संकट की वजह से फेस्टिव सीजन में सोने-चांदी का कारोबार प्रभावित हुआ था.
त्योहारों से ठीक पहले सोने और चांदी के भाव में दबाव बढ़ता जा रहा है. सोना पिछले कुछ दिनों से लगातार 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत भी 60 हजार रुपये किलो के आसपास बनी हुई है.
Gold-Silver Rate in India: गुरुवार को दोपहर 2 बजे MCX पर गोल्ड का दिसंबर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 0.25 प्रतिशत बढ़कर 45,883 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ 6 महीने के निचले स्तर के पास था. सिल्वर का दिसंबर फ्यूचर 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 58,647 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं अक्टूबर का गोल्ड फ्यूचर 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 45,752 पर कारोबार कर रहा था.
वहीं सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार दोपहर सोने का भाव 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं चांदी का भाव 58,239 रुपये किलो था.
हालांकि इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव थोड़ा सुधार है. लेकिन डॉलर मजबूत होन के कारण भारत में कीमत नहीं बढ़ रही है. गोल्ड का स्पॉट प्राइस दोपहर में मामूली तेजी के साथ 1,727 डॉलर प्रति औंस पर रहा. इसने बुधवार को 1,720.49 डॉलर प्रति औंस पर सात सप्ताह के निचला स्तर छुआ था.
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में सोना रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच गया था. तब के मुकाबले अब सोना 10 हजार से ज्यादा सस्ता हो चुका है. पिछले दिनों घरेलू बाजार में सोना गिरकर 45 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया था. जबकि इसी साल 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपये पर था.