Makar Sankranti 2022 के बाद देशभर में शादी-विवाह का सीजन शुरू हो जाएगा. इस सीजन में सोने-चांदी (Gold-Silver) की काफी डिमांड देखी जाती है. ऐसे में लोगों की नजर Gold Price और Silver Price पर बनी रहती है. इन बेशकीमती धातुओं की इस सप्ताह की कीमतों से आपको एक आइडिया मिलता है कि अगले हफ्ते इनके रेट में किस तरह का ट्रेंड देखने को मिल सकता है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA Rates) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस बिजनेस वीक (10-14 जनवरी के बीच) Gold Rate में कुल 390 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली. इसी तरह Silver Price में 1,508 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा दर्ज किया गया.
सोने के रेट में हर दिन का उतार-चढ़ाव (Gold Price Update)
10 जनवरी, 2022: सोमवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय सोने का रेट 47,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
11 जनवरी 2022: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन Gold Rate 78 रुपये की तेजी के साथ 47,705 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
12 जनवरी 2022: बुधवार को स्पॉट मार्केट में सोने का भाव (Gold Price in Spot Market) 238 रुपये चढ़कर 47,943 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
13 जनवरी 2022: गुरुवार को सोने का रेट 88 रुपये की तेजी के साथ 48,031 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
14 जनवरी 2022: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सप्ताह में सोने के दाम में 14 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इस तरह गुरुवार को सोने का भाव 48,017 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया था.
इस तरह 10 जनवरी से 14 जनवरी 2022 के बीच स्पॉट मार्केट में सोने के दाम में 390 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली.
चांदी की कीमत का वीकली चार्ट (Silver Price Weekly Chart)
10 जनवरी, 2022: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 60,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.
11 जनवरी 2022: मंगलवार को चांदी की कीमत में 89 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई. इस दिन बाजार बंद होने के समय चांदी की कीमत 60,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.
12 जनवरी 2022: बुधवार को चांदी की कीमत 391 रुपये चढ़कर 60,831 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
13 जनवरी 2022: गुरुवार को चांदी की कीमत 922 रुपये की बढ़त के साथ 61,753 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
14 जनवरी 2022: वीक के लास्ट बिजनेस सेशन में Silver Rate 106 रुपये चढ़कर 61,859 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
इस प्रकार 10 जनवरी से 14 जनवरी 2022 के मध्य चांदी की स्पॉट कीमत (Spot Silver Price) में कुल 1,508 रुपये की तेजी दर्ज की गई.