scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा तो चांदी हो गई सस्ती, जानिए आज कितने बदल गए दाम

Sona Chandi Bhav: सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो आज चांदी सस्ती हो गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 52481 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 58490 रुपये में बिक रही. जानिए सोने-चांदी के आज के रेट्स...

Advertisement
X
Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

Gold-Silver Price Today, 12 August Gold Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. जहां सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो आज चांदी सस्ती हो गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 52481 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 58490 रुपये में बिक रही.

Advertisement

मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज सुबह जारी हुए रेट्स के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 52271 रुपये में मिल रहा है. 916 शुद्धता का सोना 48073 रुपये में बिक रहा है, जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 39361 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना आज महंगा होकर 30701 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज सस्ती होकर 58490 रुपये की बिक रही है.

कितने बदले सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. 999 और 995 प्योरिटी वाला सोना आज 21 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 916 शुद्धता का सोना आज 20 रुपये महंगा हुआ है. 750 शुद्धता का सोना आज 16 रुपये महंगा बिक रहा है. जबकि 585 प्योरिटी वाला सोना आज 12 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि, चांदी के आज दाम कम हुए हैं. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 210 रुपये सस्ती हुई है.

Advertisement

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement