scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में हुई बढ़ोतरी तो चांदी हो गई सस्ती, जानिए आज के रेट्स

Sona-Chandi Bhav: जहां एक ओर सोना महंगा हो गया है तो वहीं चांदी के दाम कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 52821 रुपये में बिक रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67184 रुपये में मिल रही है. 

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना हो गया महंगा, चांदी के रेट घटे
  • 52821 रुपये में बिक रहा है सोना

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. जहां एक ओर सोना महंगा हो गया है तो वहीं चांदी के दाम कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 52821 रुपये में बिक रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67184 रुपये में मिल रही है. 

Advertisement

मालूम हो कि दिन में दो बार सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 52610 रुपये में बिक रहा है. 916 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 48384 रुपये में हो गया है. 750 शुद्धता वाला सोना 39616 रुपये में है, जबकि 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 30900 रुपये हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी सस्ती होकर 67184 रुपये की हो गई है.

बीते दिन से कितने बदले सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो इसमें रोजाना बदलाव आता है. आज सभी तरह के शुद्धता वाले सोने के दाम बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना 281 रुपये, 995 शुद्धता वाला सोना 280 रुपये, 916 शुद्धता का सोना 257 रुपये महंगा हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 211 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, 585 शुद्धता का सोना 164 रुपये महंगा हुआ है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 146 रुपये सस्ती हुई है. 

Advertisement
  शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999   52821 52474
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995   52610 52264
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916    48384 48066
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750    39616 39356
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585    30900 30697
चांदी (प्रति 1 किलो) 999    67184 66685

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement