
Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 27 दिसंबर 2023 की सुबह सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई है. सोना 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 63187 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 74357 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 63057 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 63187 रुपये पर पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना महंगा हुआ है लेकिन चांदी सस्ती हुई है.
आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 62934 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 57879 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 47390 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 36964 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?
शुद्धता | मंगलवार शाम के रेट | बुधवार सुबह का भाव | कितने बदले रेट | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 63057 | 63187 | 130 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 62805 | 62934 | 129 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 57760 | 57879 | 119 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 47293 | 47390 | 97 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 36888 | 36964 | 76 रुपये महंगा |
चांदी (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 74750 | 74357 | 393 रुपये सस्ती |
मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम
गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.
अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.