scorecardresearch
 

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई कमी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार की सुबह सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई. हालांकि सोना अभी भी 52 हजार से ज्यादा और चांदी 61 हजार के पार बना हुआ है. आइए जानते हैं सोना-चांदी का ताजा भाव.

Advertisement
X
Gold Price Today (File Photo)
Gold Price Today (File Photo)

सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच आज (17 नवंबर) एक बार फिर इनकी कीमतों में गिरावट देखी गई है. भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार की सुबह सोने और चांदी के दाम में कमी देखी गई. हालांकि सोना अभी भी 52 हजार से ज्यादा और चांदी 61 हजार के पार बना हुआ है. लेटेस्ट रेट्स की बात करें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना गिरावट के साथ 52893 रूपये पर आ गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 61300 रूपये के दाम पर बिक रही है. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 17 नवंबर को सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 52681 रुपये हो गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 48450 रुपये का है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 39670 रुपये बने हुए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 30942 रुपये में ही रहा. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज घटकर 61300 रुपये तक आ गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 

सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना बीते दिन की तुलना में आज सुबह 201 रुपये सस्ता हुआ. वहीं, 995 प्योरिटी वाला सोना 200, 916 प्योरिटी वाला सोना 184 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 151 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 118 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 1294 रुपये सस्ती हो गई है.

Advertisement
  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52893  52894
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 52681  52682
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 48450  48451
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39670  39671
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30942  30943
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61300           61253

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 

24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement