scorecardresearch
 

बिखरते शेयर मार्केट के बीच गोल्ड में निवेश करने वाले मालामाल, मिला है बंपर रिटर्न

सोने बढ़ती कीमतों ने इसमें निवेश करने वालों को जोरदार मुनाफा कराया है. वित्त वर्ष-23 में गोल्ड की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. अब वित्त वर्ष-24 में भी गोल्ड का भाव और चमक सकता है.

Advertisement
X
गोल्ड ने दिया जोरदार रिटर्न.
गोल्ड ने दिया जोरदार रिटर्न.

वित्तीय वर्ष FY23 में सोने की कीमतों (Gold Price) में डबल डिजिट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शेयर मार्केट में जबरदस्त अस्थिरता के बीच गोल्ड मजबूत रिटर्न देने वाले सबसे अच्छे विकल्पों में से एक साबित हुआ. वित्त वर्ष FY23 में निफ्टी और सेंसेक्स ने बड़े पैमाने पर नेगेटिव रिटर्न दिया, वहीं, अधिक आर्थिक जोखिमों के कारण गोल्ड की कीमतों में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अब वित्तीय वर्ष FY24 बुलियन के लिए आकर्षक लग रहा है. जानकारों के अनुसार, गोल्ड की कीमतें मौजूदा वित्त वर्ष में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ सकती हैं. 

Advertisement

इस वजह से बढ़ी हैं कीमतें

पिछले हफ्ते 31 मार्च को एमसीएक्स सोना वायदा 5 जून के लिए मैच्योर हो रहा है. वित्त वर्ष FY23 में सोने का भाव 295 या 0.49 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ था, लेकिन वायदा 60,065 रुपये तक बढ़ा था. अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर को लेकर अपनाए गए आक्रामक रुख की वजह से सोने की खरीदारी बढ़ी है और कीमतों में इजाफा हुआ है.

15 फीसदी का रिटर्न

एक्सपर्ट्स की मानें, तो पिछले वित्त वर्ष 2023 घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों में 52000 से 60000 तक की भारी 8000 रुपये की उछाल आई है. यानी कुल 15 फीसदी का रिटर्न गोल्ड ने दिया है. वहीं, वित्त वर्ष 23 में निफ्टी ने नेगेटिव रिटर्न दिया है. क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पैदा हुए जियो-पॉलिटिकल तनाव ने ग्लोबल स्तर पर महंगाई दर को बढ़ा दिया.

Advertisement

महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है. इसके बाद ग्लोबल मंदी की आशंका के बादल मंडराने लगे. संकट की स्थिति को देखते हुए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी शुरू कर दी और इसकी कीमतें चमक उठीं.

68000 तक पहुंच सकता है गोल्ड का भाव

सेफ्टी के नजरिए से आरओआई के मामले में सोना अभी भी आकर्षक लग रहा है. वैश्विक स्तर पर महंगाई दर अभी भी हाई लेवल पर बनी हुई है. इस वजह से ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम नजर आ रही है. इसलिए जानकारों का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भी सोने की कीमतों में तेजी नजर आ सकती है.

अगले साल यानी वित्त वर्ष 24 के अंत तक पहुंचने से पहले ही बेस केस परफॉर्मेंस के आधार पर सोने की कीमतें आसानी से 66000-68000 तक पहुंच सकती हैं. अगर का मार्केट का सेंटिमेंट बुलिश नजर आया, तो गोल्ड में निवेश करने वालों को 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement