scorecardresearch
 

Gold-Silver Prices: चांदी हुई 4000 रुपये सस्ती, सोना भी जुलाई में बेहद कम भाव पर

अमेरिका में बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) तेज होने और अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर (USD) के मजबूत होने से परिस्थितियां अलग हैं. अभी के हालात में इन्वेस्टर्स सुरक्षित निवेश के रूप में अमेरिकी डॉलर को हाथों-हाथ ले रहे हैं, जिसका खामियाजा सोने को भुगतना पड़ रहा है. इसके अलावा घरेलू स्तर पर मांग में नरमी भी सोने को कमजोर कर रही है.

Advertisement
X
सोना खरीदने का सबसे सही समय (Photo: Reuters)
सोना खरीदने का सबसे सही समय (Photo: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्च के बाद कम हुए सोना-चांदी के भाव
  • रेट हाइक के बाद फिर बढ़ सकते हैं दाम

वैश्विक आर्थिक मंदी (Global Recession) की आशंका के बाद भी पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतों (Gold Prices) में गिरावट जारी है. आम तौर पर मंदी की आशंका और जंग के हालात उत्पन्न होने पर सोना समेत अन्य कीमती धातुओं के भाव बढ़ जाते हैं. हालांकि इस बार अमेरिका में बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) तेज होने और अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर (USD) के मजबूत होने से परिस्थितियां अलग हैं. अभी के हालात में इन्वेस्टर्स सुरक्षित निवेश के रूप में अमेरिकी डॉलर को हाथों-हाथ ले रहे हैं, जिसका खामियाजा सोने को भुगतना पड़ रहा है. इसके अलावा घरेलू स्तर पर मांग में नरमी भी सोने को कमजोर कर रही है. इन कारणों से बीते चार महीने के दौरान सोने के भाव में 5000 रुपये की गिरावट आई है. इसी तरह चांदी भी 4000 रुपये सस्ती हो गई है.

Advertisement

ग्लोबल मार्केट में मिलने लगा सपोर्ट

ग्लोबल मार्केट में हाजिर बाजार में सोने का भाव आज (US Gold Spot Prices) 0.05 फीसदी गिरकर 1,716.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिका में गोल्ड फ्यूचर की कीमत (US Gold Future Prices) भी आज गिरावट का शिकार हो गई. सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी तेजी से गिरावट आ रही है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट सिल्वर का भाव (US Silver Spot Prices) 0.16 फीसदी कम होकर 18.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. प्लैटिनम (Platinum Prices) भी 0.36 फीसदी सस्ता होकर 870.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालांकि पैलेडियम (Palladium Prices) में मामूली तेजी देखने को मिली और इसका भाव 0.11 फीसदी चढ़कर 2,012.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. पिछले कुछ सेशन में कीमती धातुओं को सीमित सपोर्ट मिला है. फेडरल रिजर्व के रेट हाइक को लेकर इन्वेस्टर्स थोड़ी सतर्कता बरत रहे हैं.

Advertisement

फेड रिजर्व के फैसले से तय होगी चाल

अमेरिकी डॉलर में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी आ रही है. डॉलर 20 साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचने के करीब है. वहीं अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड 10 साल में सबसे ज्यादा है. इस कारण निवेशकों के सामने सुरक्षित निवेश के बेहतर रिटर्न वाले उपाय उपलब्ध हैं. सोना समेत अधिकांश महंगी धातुओं की कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण यही है. फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की ब्याज दर बढ़ोतरी इसमें और योगदान दे रही है. फेडरल रिजर्व इस सप्ताह की नीतिगत बैठक में ब्याज दर (Federal Reserve Rate Hike) एक झटके में 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर सकता है. एनालिस्ट मान कर चल रहे हैं कि 0.75 फीसदी रेट हाइक में कोई संदेह नहीं है, बल्कि हो सकता है फेडरल रिजर्व एक बार में रेट को 01 फीसदी बढ़ा दे. फेडरल रिजर्व के इस ऐलान के बाद सोना-चांदी की आगे की चाल का अंदाजा लग सकेगा.

मार्च में 55 हजार रुपये के पार था सोना

घरेलू बाजार की बात करें तो बुधवार को लगातार तीसरे दिन सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है. एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर गिरावट के साथ 50,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह सिल्वर फ्यूचर 0.3 फीसदी के नुकसान के साथ 54,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. घरेलू बाजार में सोना इस साल मार्च के मध्य में 55,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया था. इस तरह अभी सोना अपने हाई लेवल की तुलना में 4,660 रुपये सस्ता बिक रहा है. 

Advertisement

सरकार ने बढ़ा दी है बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी

सरकार ने हाल ही में सोने के आयात पर बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी (Basic Import Duty) को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है. इससे पहले इसकी दर 7.5 फीसदी थी. भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को ज्यादातर सोना आयात करना पड़ता है. कच्चा तेल के बाद सोना भारत के इम्पोर्ट बिल (Import Bill) के सबसे बड़े कंपोनेंट में से एक है. सरकार ने शुल्क कम करने का फैसला सोने की डिमांड को कम करने के लिए लिया था. हालांकि ग्लोबल मार्केट में भाव कम होने से भारत में भी सोना सस्ता हो रहा है. बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में और गिरावट देखने के मिल सकती है.

 

Advertisement
Advertisement