scorecardresearch
 

Gold Rate: आपके घर में भी रखा है सोना, आ गई बड़ी खबर... सुनकर हो जाएंगे गदगद!

Gold ने पांच साल में दोगुना रिटर्न दिया है. बुधवार को सोने का भाव ऑल टाइम हाई 62775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी का रेट 77183 रुपये प्रति किलो है.

Advertisement
X
पांच साल में सोने का भाव हुआ दोगुना
पांच साल में सोने का भाव हुआ दोगुना

सोचिए अगर आपके पैसे घर में रखे रहे और डबल हो जाए तो शायद ये आपको किसी चमत्‍कार से कम नहीं लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, सर्राफा बाजार में सोने का औसत भाव (Gold Rate) 29 नवंबर 2023 यानी आज ऑल टाइम हाई 62775 रुपये पर पहुंच गया. सोने में आज 862 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल आई है. वहीं 2018 में सोने का भाव ठीक इसके आधा था. इस हिसाब से यह कहा जा सकता है कि 2018 में खरीदा गए सोने का भाव (Gold Price) डबल हो चुका है. 

Advertisement

इधर,  MCX पर भी सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. यहां 10 ग्राम सोने का 5 फरवरी का वायदा भाव 62810 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी (Silver) 77183 रुपये प्रति किलो पर है. आज 24 कैरेट गोल्‍ड का रेट (Gold Price) 62775 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए खुला था और चांदी 1947 रुपये चढ़कर 75750 रुपये प्रति किलो पर खुली. इस रेट में अभी जीएसटी और ज्‍वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है. शहर में सोने और चांदी की कीमत 1000 से 2000 रुपयेऔर महंगा हो सकता है.

पांच साल में सोने का भाव डबल 
सर्राफा बाजार (Bullion market) में 2018 के दौरान 24 कैरेट सोने का भाव 31 हजार 438 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत  62775 रुपये पर पहुंच चुका है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने लगभग पांच साल पहले सोना खरीदकर घर में रखा होगा या फिर सोने में ऑनलाइन निवेश किया है तो उसका खरीदा गया सोना या निवेश किया गया सोना दोगुनी कीमत पर बिकेगा. 

Advertisement

साल 2020 में इतना था गोल्‍ड रेट 
सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्‍ड प्राइस साल 2017 के दौरान 29667 रुपये प्रति 10 ग्राम था और 2019 के दौरान सोने का रेट 35220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं साल 2020 में 24 कैरेट सोने ने तेज छलांग लगाई और यह ऑल टाइम हाई 48651 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. वहीं आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई 62775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है. 

22 कैरेट सोने का भाव 
सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने का भाव 57502 रुपये प्रति 10 ग्राम रेट पर खुला था. वहीं 18 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत आज एमसीएक्‍स पर 47081 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 14 कैरेट सोने का भाव 36423 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement