एक ओर जहां दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. यहां तक कि प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का भी बुरा हाल है, तो वहीं दूसरी ओर सोने की कीमतें (Gold Rates) आसमान छू रही हैं. ये हर बीतते दिन के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचता जा रहा है. बात अगर बुधवार की करें, तो 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 84,300 रुपये के पार निकल गया है, जबकि MCX पर भी इसमें जोरदार तेजी आई है. इस बीच 'Rich Dad Poor Dad' के लेकर रॉबर्ट कियोसाकी की बात सच होती नजर आ रही है. उन्होंने सोने-चांदी (Gold-Silver) को ही मुसीबत का सहारा बताया था.
क्या कहा था रॉबर्ट कियोसाकी ने?
पहले जान लें कि 'रिच डैड,पुअर डैड' के लेखक Robert Kiyosaki ने क्या कहा था? तो बता दें कि अप्रैल 2024 में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'सब कुछ बुलबुला है... स्टॉक, बॉन्ड, रियल एस्टेट सब क्रैश होने वाला है.' इस पोस्ट में उन्होंने सोना, चांदी खरीदने की सलाह दी थी. अब उनकी इस बात में 'सोना' खरीदने का सुझाव सच होता भी नजर आ रहा है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold 2858 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है. तो वहीं घरेलू मार्केट से लेकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर ये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुका है.
The EVERYTHING BUBBLE, stocks, bonds, real estate SET to CRASH. US debt increasing by $1 trillion every 90 days. US BANKRUPT. Save your self. Please buy more real gold, silver, Bitcoin.
— Robert Kiyosaki (@theRealKiyosaki) April 7, 2024
हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है सोना
बुधवार को सोने की ताजा कीमतों पर गौर करें, तो एक ओर एमसीएक्स पर 4 अप्रैल की एक्सपायरी वाले गोल्ड की वायदा कीमत कारोबार के दौरान 84,333 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई (Gold Price At All Time High) पर पहुंच गई, तो वहीं घरेलू मार्केट में 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट गोल्ड बिना जीएसटी और मेकिंग चार्ज के 84,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
5 फरवरी को ये है Gold Rate
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार 5 फरवरी को सुबह सोने की कीमत 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई. अलग-अलग क्वालिटी के सोने की कीमतों पर नजर डालें...
क्वालिटी | रेट (5 फरवरी सुबह) |
24 कैरेट गोल्ड | 84,320 रुपये/10 ग्राम |
22 कैरेट गोल्ड | 82,300 रुपये/10 ग्राम |
20 कैरेट गोल्ड | 75,050 रुपये/10 ग्राम |
18 कैरेट गोल्ड | 63,800 रुपये/10 ग्राम |
14 कैरेट गोल्ड | 54,390 रुपये/10 ग्राम |
यहां बता दें कि IBJA की वेबसाइट पर सोने की कीमतें, मेकिंग चार्ज और 3% जीएसटी के बिना होती हैं. ऐसे में सोने की कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग हो सकती है, क्योंकि मेकिंग चार्ज अलग-अलग होता है.
Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.