scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60540 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह 60117 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ती हुई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 9 नवंबर 2023 की सुबह सोने और चांदी की कीमत में कमी दर्ज हुई है. हालांकि, सोना अब भी 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60117 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70100 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60540 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह 60117 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ती हुई है.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत मामूली गिरावट के साथ 59876 रुपये हो गई है. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 55067 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45088 पर आ गए हैं. जबकि 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज 35168 रुपये हो गए है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज सस्ती होकर 70100 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

  शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     60540 60117 423 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      60298 59876 422 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      55455 55067 388 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      45405 45088 317 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      35416 35168 248 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585      70209 70100 248 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Advertisement
Gold-Silver Price

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement