scorecardresearch
 

Gold Price Today: चांदी हुई सस्ती, सोने के भाव में बड़ी गिरावट, कैरेट के हिसाब से जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 52021 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 47843 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today, 10th March 2022: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच भारतीय सर्राफा बाजार ने गुरुवार 10 मार्च को सोने-चांदी के दाम (Sona-Chandi Bhav) जारी कर दिए गए. आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज़ की गई है. 

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, गुरुवार की सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 52230 दर्ज़ की गई है. जो बीते कारोबारी दिन 53141 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, चांदी का भाव 68837 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, जो बीते कारोबारी दिन 70834 रुपये प्रति किलो था.

आज का सोना-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)
सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 52021 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 47843 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 39173 रुपये है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम घटकर 30555 रुपये पहुंच गया है.

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52230 52880
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  52021 52668
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  47843 48438
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  39173 39660
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  30555 30935
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  68837 69815

कितना हुआ बदलाव - 
आज 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत में 911 रुपये का गिरावट आया है. 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 907 रुपये सस्ते हुए हैं. इसके अलावा, 916 शुद्धता के सोने की कीमत 834 रुपये घाटे हैं.  वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 683 रुपये घाटे गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 532 रुपये घाटे हुई है. वहीं 999 प्योरिटी वाले एक किलो चांदी के भाव में 1997 7रुपये की गिरावट आई है.  

Advertisement

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

  • 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
  • 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
  • 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
  • 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

 

Advertisement
Advertisement