scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के रेट में मामूली गिरावट, जाने आज का लेटेस्ट रेट

Today Gold-Silver Rate: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के ताजा रेट मुताबिक आज (शुक्रवार) यानी 22 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 172 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 47641 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के भाव में 109 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. चांदी का रेट आज 64891 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Latest Updates Today 22 October 2021
Gold-Silver Price Latest Updates Today 22 October 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने के रेट में 172 रुपये की बढ़त
  • चांदी के भाव में 109 रुपये की गिरावट

Gold-Silver Price Latest Updates Today 22 October 2021: त्योहारी सीजन की वजह से भारतीय सर्राफा बाजार में धातुओं के कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. आज तीसरे दिन लगातार सोने के कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. हालांकि चांदी के भाव में जरूर गिरावट देखने को मिली है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि धनतेरस के मौके पर आभूषणों के कीमतों में जबर्दस्त बढ़ोत्तरी हो सकती है.

Advertisement

ibja शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के ताजा रेट मुताबिक, आज (शुक्रवार) यानी 22 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 172 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 47641 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के भाव में 109 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. चांदी आज सुबह सस्ता होकर 64891 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

  शुद्धता   शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार  शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47641 47805
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47450 47614
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43639 43789
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35731 35854
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27870 27966
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  64891 65294

गुरुवार को क्या था सोना-चांदी का रेट?

Advertisement

गुरुवार को शाम के वक्त सोना-चांदी के कीमतों में सुबह के मुकाबले कमी देखने को मिली. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 47469 पर बंद हुआ. वहीं , 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव घटकर 65000 पर पहुंच गया.

Gold-Silver Price Latest Updates Today 22 October 2021

जानिए शाम को क्या रहा रेट

शाम के वक्त सोना-चांदी के कीमतों में सुबह के मुकाबले बढ़त देखने को मिली. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 47805 पर बंद हुआ. वहीं , 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 65294 पर पहुंच गया.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जारी रेट और सर्राफा बाजार में धातुओं के कीमतों में कभी-कभार अंतर दिखाई पड़ता है. ऐसा जीएसटी लगने की वजह से होता है. आपको बता दें कि बाजार में धातुओं के कीमतों में अपने आप ही इजाफा हो जाता है.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Advertisement

शनिवार रविवार को नहीं घोषित किए जाते धातुओं के रेट

बता दें कि केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को ibja की ओर से सोना-चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement