scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उछाल, जानें आज का गोल्ड-सिल्वर रेट

Today Gold-Silver Rate: 08 दिसंबर 2021 की सुबह  999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 266 रुपये की उछाल आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 48129 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते कारोबारी दिन यानी मंगलवार को 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Advertisement
X
Gold Silver Price today 08 December 2021
Gold Silver Price today 08 December 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने के रेट में 266 रुपये का उछाल आया
  • चांदी की कीमत 396 रुपये महंगी हुई है

Gold-Silver Price Latest Updates Today 08 December 2021: पिछल कई हफ्तों से भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार यानी 08 दिसंबर 2021 को गोल्ड का रेट 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. वहीं, चांदी 61 हजार रुपये प्रति किलो के आस-पास है. 

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 08 दिसंबर 2021 की सुबह  999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 266 रुपये की उछाल आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 48129 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते कारोबारी दिन यानी मंगलवार को 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी 396 रुपये महंगी हुई है. चांदी की कीमत 61,523 रुपये प्रति किलो हो गई है.

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48129 48109
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47936 47916
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44086 44068
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36097 36082
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28155 28144
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  61523 61227

Gold-Silver Rates Today (सोने-चांदी के आज के दाम)
सोने-चांदी के दिन में दो बार दाम जारी किए जाते हैं. सोमवार को जारी किए गए दामों के अनुसार, 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 47936 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44086 रुपये में बिक रहा. 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 36097 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 28155 रुपये पहुंच गई है. 

Advertisement

बीते दिन की तुलना में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
995 प्योरिटी वाले गोल्ड में 265 रुपये की उछाल आई है. वहीं, 916 शुद्धता वाले सोने में 243 रुपये, 750 प्योरिटी वाले में 200 रुपये, 585 शुद्धता वाले सोने में 155 रुपये की उछाल दर्ज की गई है.

मंगलवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला. वहीं चांदी के दामों में मामूली गिरावट आई थी. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 47831 रुपये था जो शाम के समय 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी की कीमत 61137 रुपये प्रति किलो से घटकर 61127 प्रति किलो हो गई.

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान- 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

  • 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
  • 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
  • 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
  • 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement