scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी इजाफा, जानें आज का रेट

Today Gold-Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में सोमवार के बाद आज (मंगलवार) भी उछाल दर्ज किया गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) का भाव सुबह के समय 49047 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी (Silver) की कीमत 71294 रुपये प्रति किलो रही.

Advertisement
X
Gold Price and Silver Rate today 8th june 2021, ibjarates.com
Gold Price and Silver Rate today 8th june 2021, ibjarates.com

Gold Rate Silver Price in India Today 08 June 2021: सोना-चांदी की कीमतों में हफ्ते के दूसरे दिन भी उछाल देखने को मिला. सोमवार के मुकाबले आज यानी मंगलवार को सोने और चांदी दोनों के ही भाव में इजाफा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज (8 जून) सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) की कीमत में 241 रुपये और चांदी की कीमत में 544 रुपये की बढ़ोतरी हुई. 

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक 8 जून की सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत 49047 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जिसका भाव पिछले कारोबारी दिन सोमवार की शाम को 48806 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी भी महंगी हुई है. 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का रेट मंगलवार सुबह 71294 रुपये प्रति किलो  पहुंच गया जो सोमवार की शाम को 70750 रुपये प्रति किलो था. 

घरेलू बाजार में आज (मंगलवार) के सोने-चांदी के रेट

  शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव  शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49047 49031
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48851 48835
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44927 44912
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36785 36773
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28692 28683
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  71294 71331

सोना की कीमत में सुबह के मुकाबले शाम को मामूली गिरावट, चांदी की चमक बढ़ी
सोने की कीमत में सुबह के मुकाबले शाम की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार शाम पांच बजे के अपडेट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 16 रुपये की गिरावट के साथ 49031 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया जबकि चांदी का रेट सुबह के मुकाबले 37 रुपये बढ़कर 71331रुपये प्रति किलो पहुंच गया.

Advertisement

सोमवार की तुलना में मंगलवार को बढ़े रेट

Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

Advertisement
Advertisement