scorecardresearch
 

Gold-Silver Price: इस हफ्ते 837 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने का भी गिरा भाव, जानें कितना कम हुआ गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold-Silver Price Latest Updates: ibjarates.com के मुताबिक, इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 06 दिसंबर (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 47875 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 10 दिसंबर को 47816 रुपये तक आ गया है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price in India Latest Updates 11 December 2021: सोना-चांदी का भाव
Gold-Silver Price in India Latest Updates 11 December 2021: सोना-चांदी का भाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 837 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई चांदी
  • सोने के भाव में भी आई मामूली गिरावट

Gold Rate and Silver Price Today 11 December 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बनी हुई है. वहीं, चांदी का भाव 61 हजार रुपये के आस-पास पहुंच गया है. पूरे कारोबारी सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold) 59 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव में 837 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 06 दिसंबर (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 47875 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 10 दिसंबर (शुक्रवार) तक 59 रुपये की गिरावट के साथ 47816 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोने-चांदी का भाव गिरा है.

सोमवार से शुक्रवार तक कितना बदला सोने-चांदी का रेट

  शुद्धता 06 दिसंबर का रेट 10 दिसंबर का भाव कितना सस्ता/महंगा हुआ
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     47875 47816 59
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      47683 47625 58
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      43854 43799 55
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      35906 35862 44
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      28007 27972 35
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      60992 60155 837 
Sone Chandi ka Bhav, India Bullion And Jewellers Association

शुक्रवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 47836 रुपये था जो शाम के समय 47816 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है. वहीं, चांदी की कीमत 60094  रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60155 रुपये प्रति किलो हो गई है. बीते 5 दिनों की बात करें तो सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Gold-Silver Price today, ibjarates.com-

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement