scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज भारी उछाल, इतने रुपये हो गया महंगा

Gold-Silver Latest Rates: 10 ग्राम सोना 48 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 61 हजार से अधिक हो गई है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज जारी किए गए रेट्स के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48080 रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
Gold and Silver Price Today
Gold and Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना-चांदी आज फिर से महंगा हुआ
  • 48 हजार के पार पहुंचा सोना

Gold-Silver Price Today, 13th November 2022: सोने-चांदी के दाम (Sona-Chandi Bhav) में एक बार फिर से आज इजाफा हुआ है. 10 ग्राम सोना 48 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 61 हजार से अधिक हो गई है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज जारी किए गए रेट्स के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48080 रुपये पर पहुंच गया है. उधर, एक किलो चांदी के रेट बढ़कर 61729 रुपये हो गया है.

Advertisement

ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना महंगा होकर 47887 रुपये में बिक रहा है. 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43571 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, 750 शुद्धता का सोना 36060 रुपये में है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28127 रुपये में है. एक किलो चांदी कीमत 61729 रुपये हो गई है.

Gold and Silver Rate Today: आज का सोना-चांदी का भाव

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48080 48031
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47887 47839
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43571 43996
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36060 36023
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28127 28098
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  61729 61753

बीते दिन से कितना बदल गया सोना-चांदी?
सोने-चांदी के दाम रोजाना बदलते रहते हैं. आज फिर से सोने-चांदी के रेट्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला सोना बीते दिन के मुकाबले 137 रुपये महंगा हो गया है. 995 शुद्धता वाला सोना आज 136 रुपये महंगा हुआ है. हालांकि, 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम कल की तुलना में आज कम हो गए हैं. यह सोना 345 रुपये आज सस्ता हुआ है. 750 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 103 रुपये महंगा हो गया. इसके अलावा, 585 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 80 रुपये बढ़ गए. वहीं, एक किलो चांदी आज 898 रुपये महंगी हुई है. 

Advertisement
Gold and Silver Price Today
Gold and Silver Price Today

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement