scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानें आज का गोल्ड-सिल्वर रेट

Today Gold-Silver Rate: 24 दिसंबर (शुक्रवार) की सुबह जारी हुई कीमत के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 12 रुपये की कमी आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 48280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार 23 दिसंबर को 48292 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today, 24 December 2021
Gold-Silver Price Today, 24 December 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के आज के दाम जारी
  • सिल्वर आज हो गया महंगा

Gold-Silver Price Today, 24 December 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानि 24 दिसंबर को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में मामूली गिरावट आई है. वहीं चांदी के बढ़े हैं.  बीते दिन की तुलना में दस ग्राम सोने के दाम घटकर 48280 रुपये हो गए, जबकि एक किलो चांदी की कीमत आज 61843 रुपये तक पहुंच गई. 

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 दिसंबर (शुक्रवार) की सुबह जारी हुई कीमत के अनुसार,  999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 12 रुपये की कमी आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 48280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार 23 दिसंबर को 48292 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी के भाव में 41 रुपये की उछाल दर्ज़ की गई है. 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) शुक्रवार सुबह महंगी होने के साथ 61843 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. 

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48280 48264
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48087 48071
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44224 44210
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36210 36198
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28244 28234
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  61843 61883

Gold-Silver Rates Today (सोने-चांदी के आज के दाम)
सोने-चांदी की कीमत रोजाना दो बार जारी की जाती है. एक बार सुबह और फिर शाम को. 995 शुद्धता वाला सोना 48087 रुपये में मिल रहा है. उधर, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44224 रुपये में है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 36210 रुपये में पहुंच गया है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत 28244 रुपये है. 

Advertisement

बीते दिन से कितना बदल गया रेट?
बीते दिन से तुलना करें तो आज सोना-चांदी महंगा हो गया है.  995 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 12 रुपये सस्ता हो गया. वहीं, 916 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की बात करें तो बीते दिन की तुलना में इसके दाम आज 11  रुपये कम हो गए हैं. 750 प्योरिटी वाला सोना 9 रुपये सस्ता हो गया. वहीं, 585 शुद्धता का सोना 7 रुपये कम हो गया. 

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान- 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

  • 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
  • 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
  • 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
  • 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement