सोने के भाव (Gold Rate Today) में आज भी गिरावट देखी जा रही है. इंडियन बुलियन मार्केट में सोने के भाव घट गए हैं. वहीं कल यानी 17 सितंबर को भी गोल्ड रेट में कमी आई थी. 24 कैरेट सोना यहां 73,257 रुपये पर आ चुका है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली चांदी भी सस्ती हुई है. इसके भी दाम दो दिनों से घट रहे हैं. आइए जानते हैं आज सोने और चांदी के भाव (Gold-Silver Rates) में कितनी गिरावट आई है.
इंडियन बुलियन मार्केट में 17 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 73,276 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो अब घटकर 73,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. यानी आज सोने के भाव में 19 रुपये की कमी आई है. 23K गोल्ड की बात करें तो यह 17 सितंबर को 72,983 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो आज 72,964 रुपये हो चुके हैं. 22K सोने का भाव बुलियन मार्केट में 18 सितंबर को 67103 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है, जो एक दिन पहले 67,121 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं 18 कैरेट गोल्ड के रेट बुलियन मार्केट में 18 सितंबर को 54,943 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 17 सितंबर को 54,957 रुपये था.
दो दिन में इतना सस्ता हुआ सोना
पिछले दो दिन से गोल्ड के रेट में गिरावट देखी जा रही है. कल यानी 17 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 213 रुपये कम हुआ था, जबकि आज 24 कैरेट सोने के भाव में 19 रुपये की कमी आई है. इस हिसाब से दो दिन में सोना 232 रुपये सस्ता हुआ है.
कितनी सस्ती हुई चांदी?
चांदी के भाव में भी दो दिन के दौरान गिरावट देखी गई है. चांदी का भाव आज सरार्फा बाजार में 87406 रुपये प्रति किलो है. वहीं एक दिन पहले चांदी का भाव 87537 रुपये प्रति किलो था. यानी आज चांदी 121 रुपये सस्ती हुई है. वहीं कल इसमें 777 रुपये प्रति किलो की कमी हुई थी. यानी दो दिनों के दौरान चांदी 898 रुपयेस सस्ती हुई है.
MCX पर सोना-चांदी के रेट
मल्टी कमोडिटी मार्केट में 4 अक्टूबर वायदा के लिए सोना 160 रुपये बढ़ा है और 18 सितंबर को प्रति 10 ग्राम सोना 73,254 रुपये पर है. एमसीएक्स पर सोना कल 226 रुपये सस्ता हुआ था, जबकि चांदी के भाव में 200 रुपये से ज्यादा गिरावट आई थी. आज चांदी के भाव में 113 रुपये की कटौती हुई और इसका भाव 89,095 रुपये प्रति किलो है.