
Gold Rate Silver Price Today 28 june 2021: सप्ताह के पहले दिन सोने की कीमत में मामूली बढ़त दर्ज की गई. वहीं चांदी की कीमत में फिसलन देखी गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में 7 रुपये की मामूली मजबूती आई और चांदी की कीमत में 50 रुपये की टूट दर्ज की गई. आज यानी 28 जून को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक दिल्ली के बाजार में 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold Price) की कीमत 47212 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. हालांकि, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी (Silver Price) की कीमत 68417 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
सोमवार की शाम सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सुबह के मुकाबले शाम को सोना 123 रुपये की फिसलन के साथ 47089 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, चांदी की कीमत में 213 रुपये की टूट दर्ज की गई, जिसके बाद चांदी का भाव कम होकर 68204 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
Todays Gold and Silver Rate In Market: सोमवार को बाजार में सोने-चांदी की कीमत...
शुद्धता | सोमवार सुबह का भाव | सोमवार शाम का भाव | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 47212 | 47089 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 47023 | 46900 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 43246 | 43134 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 35409 | 35317 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 27619 | 27547 |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 68417 | 68204 |
आज का भाव
क्या रहे थे शुकवार को सोने-चांदी के रेट?
शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में सोने में हल्की टूट दर्ज की गई थी. वहीं, चांदी के भाव में इजाफा हुआ था. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोना (Gold Price) 151 रुपये की गिरावट के साथ 47065 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले दिन सोना 47216 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी (Silver Price) की कीमत 225 रुपये की तेजी के साथ 68348 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले दिन चांदी का बंद भाव 68123 रुपये था.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.