scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: चांदी के भाव में टूट, सोना हुआ मजबूत, देखें आज का रेट

Today Gold-Silver Price In India: सोने-चांदी की कीमतों में घरेलू बाजार में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. आज यानी सोमवार को भी दोनों धातुओं की कीमत में बदलाव जारी रहा. आइए देखते हैं किसकी बढ़ी कीमत और क्या हुआ सस्ता.

Advertisement
X
bjarates.com, Gold Price and Silver Rate today 28th june 2021
bjarates.com, Gold Price and Silver Rate today 28th june 2021

Gold Rate Silver Price Today 28 june 2021: सप्ताह के पहले दिन सोने की कीमत में मामूली बढ़त दर्ज की गई. वहीं चांदी की कीमत में फिसलन देखी गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में 7 रुपये की मामूली मजबूती आई और चांदी की कीमत में 50 रुपये की टूट दर्ज की गई. आज यानी 28 जून को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक दिल्ली के बाजार में 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold Price) की कीमत 47212 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. हालांकि, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी (Silver Price) की कीमत 68417 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Advertisement

सोमवार की शाम सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सुबह के मुकाबले शाम को सोना 123 रुपये की फिसलन के साथ 47089 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, चांदी की कीमत में 213 रुपये की टूट दर्ज की गई, जिसके बाद चांदी का भाव कम होकर 68204 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

Todays Gold and Silver Rate In Market: सोमवार को बाजार में सोने-चांदी की कीमत...

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47212 47089
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47023 46900
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43246 43134
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35409 35317
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27619 27547
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  68417 68204

आज का भाव

सोने चांदी का आज का भाव

क्या रहे थे शुकवार को सोने-चांदी के रेट?
शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में सोने में हल्की टूट दर्ज की गई थी. वहीं, चांदी के भाव में इजाफा हुआ था. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोना (Gold Price) 151 रुपये की गिरावट के साथ 47065 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले दिन सोना 47216 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी (Silver Price) की कीमत 225 रुपये की तेजी के साथ 68348 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले दिन चांदी का बंद भाव 68123 रुपये था.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement