scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के खरीदारों पर रूस-यूक्रेन जंग की मार, 70 हजार के पार Silver, जानें Gold के दाम

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के चलते सोने-चांदी (Gold-Silver Price Today) के दामों में आग लग गई है. चांदी के दाम 70 हजार के पार पहुंच गए हैं, जबकि 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 53410 रुपये हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी के रेट्स तेजी से बढ़े हैं. हालांकि, बीते दिन शाम को जारी किए गए रेट की तुलना में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 ग्राम सोने के दाम 53410 रुपये हो गए हैं
  • 70 हजार के पार पहुंची एक किलो चांदी

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के दाम (Sona-Chandi Bhav) जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी की कीमतों पर पिछले कई दिनों से चल रही रूस और यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) की मार पड़ी है. चांदी के दाम 70 हजार के पार पहुंच गए हैं, जबकि 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 53410 रुपये पर पहुंच गए. पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी के रेट्स तेजी से बढ़े हैं. हालांकि, बीते दिन शाम को जारी किए गए रेट के तुलना में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई है.

Advertisement

ibjarates.com के अनुसार, मंगलवार को 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 53196 रुपये में बिक रहा है. 916 प्योरिटी वाला सोना 48924 रुपये में मिल रहा. वहीं, 750 शुद्धता का सोना भी 40 हजार के पार पहुंच गया है. इसकी कीमत 40058 रुपये हो गई है. 585 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो आज यह 31245 रुपये में बिक रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 70349 रुपये में पहुंच गई है.

Gold-Silver Price Today

  शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 53410 53548
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  53196 53334
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  48924 49050
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  40058 40161
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  31245 31326
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  70349 70890

कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के रेट्स रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. पहली बार सुबह और फिर दूसरी बार शाम को. पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी के दाम तेज गति से बढ़े हैं, लेकिन सोमवार शाम को जारी किए गए रेट्स की तुलना में आज यह कीमत कुछ कम हो गई है. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 185 रुपये सस्ता हुआ है. 995 शुद्धता का सोना 184 रुपये कम हुआ है, जबकि 916 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 169 रुपये घट गए. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 138 रुपये सस्ते हो गए. वहीं, 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम की बात करें तो इसकी कीमत आज 108 रुपये कम हो गई है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी आज 231 रुपये सस्ती हो गई. 

Advertisement
Gold-Silver Updates Today
Gold-Silver Updates Today

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.    

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.   

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement