scorecardresearch
 

Gold Price Today: रूस-यूक्रेन जंग के बीच सोने-चांदी के दाम में बड़ा उछाल, 53 हजार के पार पहुंचा Gold तो Silver के रेट 70 हजार के करीब

Gold-Silver Rates: सोने-चांदी के दाम में आज बड़ी उछाल दर्ज की गई है. जहां एक किलो चांदी के रेट 70 हजार के करीब पहुंच गए हैं तो वहीं, 10 ग्राम सोना 53 हजार के फिर से पार पहुंच गया.

Advertisement
X
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना आज 53234 रुपये में बिक रहा
  • चांदी के दाम बढ़कर 69920 रुपये हुए

Gold-Silver Price Today: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच पिछले कई दिनों से चल रही जंग का असर भारत में सोने-चांदी के दाम पर भी पड़ा है. देश में सोने-चांदी के रेट्स में आज बड़ा उछाल आया है. जहां दस ग्राम सोने की कीमत 53 हजार को पार कर गई है तो वहीं, एक किलो चांदी के रेट 70 हजार के करीब पहुंच गए हैं. सोने के दाम तकरीबन 1500 रुपये बढ़ गए हैं, जबकि चांदी करीब 2 हजार रुपये महंगी हुई है.  

Advertisement

सोने-चांदी के दाम जारी करने वाली वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 53234 रुपये में बिक रहा है. 995 शुद्धता के सोने के दाम 53021 रुपये हैं. वहीं, 916 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत 48762 रुपये हो गई है. उधर, 750 प्योरिटी वाला सोना 39926 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम भी बढ़ गए हैं. आज इसकी कीमत 31142 रुपये पहुंच गई है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़कर 69920 रुपये हो गए हैं. 

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 53234 53595
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  53021 53380
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  48762 49093
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  39926 40196
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  31142 31353
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  69920 70580

पिछले हफ्ते के मुकाबले कितने बढ़े सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी होते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज 999 प्योरिटी वाला सोना बीते शुक्रवार के मुकाबले 1450 रुपये बढ़े हैं, जबकि 995 प्योरिटी वाला सोना आज 1444 रुपये महंगा हो गया है. 916 शुद्धता का सोना आज 1328 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 1088 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 शुद्धता का सोना 848 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, एक किलो चांदी के दाम की बात करें तो बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज इसकी कीमत 1989 रुपये बढ़ी है. 

Advertisement
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

 

Advertisement
Advertisement