scorecardresearch
 

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के खरीदारों को आज भी राहत, इतने रुपये हुआ सस्ता, फटाफट चेक कर लें रेट्स

Sona Chandi Bhav: सोने-चांदी के रेट्स में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50296 रुपये में मिल रहा है, जबकि 999 शुद्धता की एक किलो चांदी आज 1215 रुपये सस्ती होकर 56055 रुपये की हो गई है. दोनों के रेट्स में कमी आने के चलते खरीदारों को राहत मिली है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

Gold-Silver Rates Today, 14 September: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना आज 380 रुपये सस्ता होकर 50296 रुपये का हो गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स 56055 रुपये हो गए हैं. चांदी में आज 1215 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि सोना बीते दिन 50676 रुपये पर और चांदी 57270 रुपये पर बंद हुई थी. सोने-चांदी के आज सस्ते होने के चलते खरीदारों को राहत मिली है. 

Advertisement

अन्य प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो 995 शुद्धता का सोना आज 50095 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 916 शुद्धता का सोना आज 46071 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 37722 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया है. उधर, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 29423 रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत कम होकर 56055 रुपये की हो गई है. 

कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम की बात करें तो आज दोनों ही सस्ते हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना जहां आज  380 रुपये सस्ता हुआ है तो वहीं, 995 शुद्धता का सोना 378 रुपये सस्ता हो गया है. 916 शुद्धता के सोने के दाम आज 348 रुपये कम हो गए हैं. वहीं, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 285 रुपये सस्ता हो गया है. 585 शुद्धता के सोने के दाम आज 222 रुपये गिर गए हैं, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत में 1215 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता बुधवार सुबह के दाम बुधवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999   50296 50300
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995   50095 50099
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  46071
 
46075
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750   37722 37725
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585    29423 29426
चांदी (प्रति 1 किलो) 999    56055 56350

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement