scorecardresearch
 

Gold Silver Price Today: 60 हजार रुपये में आ गई चांदी, सोना भी हो गया सस्ता; खरीदारों के लिए फिर खुशखबरी

Sona Chandi Bhav: गोल्ड-सिल्वर के रेट्स में आज मामूली कमी दर्ज की गई है. जहां 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 50764 रुपये का हो गया है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम गिरकर 60383 रुपये हो गई है.

Advertisement
X
Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना-चांदी आज फिर हुआ सस्ता
  • लगभग 60 हजार रुपये में बिक रही चांदी

Gold-Silver Price Today, 22 June 2022 Sona Chandi Latest Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी के खरीदरों के लिए आज का दिन फिर से खुशखबरी लेकर आया है. गोल्ड-सिल्वर के रेट्स में आज कमी दर्ज की गई है. जहां 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 50764 रुपये का हो गया है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम गिरकर 60383 रुपये हो गई है. इस तरह सोना तकरीबन 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी तकरीबन 60 हजार रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है.

Advertisement

सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज सुबह जारी किए गए 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 50561 रुपये के हो गए हैं. 916 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 46500 रुपये में मिल रहा है, जबकि 750 शुद्धता का सोना आज 38073 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना 29,697 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 60,383 रुपये में बिक रही है.

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50764 51094
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50561 50889
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  46500 46802
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  38073 38321
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  29697 29890
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  60383 60832

कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम में रोजाना ही बदलाव आता है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 150 रुपये कम दाम में बिक रहा है. 995 शुद्धता के सोने के दाम आज 149 रुपये कम हुए हैं, जबकि 916 प्योरिटी वाला सोना 137 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 113 रुपये कम कीमत में बिक रहा है. 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो आज यह 88 रुपये सस्ता हो गया है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 694 रुपये कम हो गई है. 

Advertisement
Gold-silver update

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें 91.66 पर्सेंटे सोना होता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 

24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है.
22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement