scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, हफ्ते के पहले दिन ही सस्ता हुआ सोना; 54 हजार हुआ चांदी का भाव

Sona-Chandi Bhav: सोने-चांदी की कीमत में आज कमी दर्ज की गई है. सभी प्योरिटी वाले सोने के दाम कम हुए हैं तो एक किलो चांदी भी गिरकर 54 हजार रुपये के करीब पहुंच गई है. इस तरह 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50803 रुपये में मिल रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 54402 रुपये में बिक रही है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के दाम में गिरावट
  • 50803 रुपये में मिल रहा सोना

Gold-Silver Price Today, Sona Chandi Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. हफ्ते के पहले ही दिन ग्राहकों को खुशखबरी मिली है. सोने में जहां मामूली कमी देखी गई है तो वहीं चांदी की भी कीमत आज कम हो गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50803 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 54402 रुपये में मिल रही है.

Advertisement

सोने-चांदी की कीमतें दिन में दो बार जारी की जाती हैं. पहली बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50600 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 शुद्धता वाला सोना आज 46536 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव में मिल रहा है. 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत आज 38102 रुपये हो गई है. उधर, 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो यह आज 29720 रुपये में बिक रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज घटकर 54402 रुपये पर आ गई है.

कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के रेट के बारे में बात करें तो आज दोनों ही सस्ता हुआ है. 999 और 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज महज 13 रुपये सस्ता हुआ है. 916 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 11 रुपये कम हुए हैं, जबकि 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 10 रुपये और 585 शुद्धता वाला सोना सात रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. एक किलो चांदी आज 607 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50803 50911
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  50600 50707
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  46536 46634
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  38102 38183
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  29720 29783
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  54402 54727

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.

Advertisement

हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

 

Advertisement
Advertisement