scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हो गया सस्ता, जानें आज कितने बदले दाम

Gold Silver Price Today: बीते दिन जहां सोना-चांदी महंगा हुआ था, तो वहीं आज इसके रेट में कमी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 52224 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 58436 रुपये की हो गई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today, Sona Chandi Bhav 11 August: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. बीते दिन जहां सोना-चांदी महंगा हुआ था, तो वहीं आज इसके रेट में कमी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 52224 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 58436 रुपये की हो गई है. 

Advertisement

मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 995 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत आज 52015 रुपये हो गई है. 916 शुद्धता का सोना आज 47837 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 39168 रुपये का हो चुका है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना आज 30551 रुपये में मिल रहा है. 999 शुद्धता की एक किलो चांदी आज 58436 रुपये की मिल रही है.

कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?
सोने-चांदी के दाम रोजाना बदलते हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 124 रुपये, 995 प्योरिटी वाला सोना 123 रुपये सस्ता हुआ है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाला सोना 114 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 750 शुद्धता का सोना 93 रुपये कम हुआ है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 73 रुपये घट गई है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो आज यह 8 रुपये कम दाम में बिक रही है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52224 52460
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 52015 52250
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  47837 48053
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  39168 39345
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  30551 30689
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  58436 58700

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.

हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement