scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: 2500 रुपये सस्ती हो गई चांदी, सोने की कीमत में भी बड़ी गिरावट, चेक करें आज के रेट्स

Sona Chandi Bhav: सोने-चांदी के रेट्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. एक किलो चांदी की कीमत आज ढाई हजार रुपये कम हो गई है, जबकि सोना भी सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना 50401 रुपये पर आ गया है. मंगलवार से तुलना करें तो आज 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 787 रुपये सस्ता हुआ है.

Advertisement
X
Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

Gold-Silver Price Today, 1 September 2022 Sona Chandi Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. गोल्ड-सिल्वर के रेट्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. एक किलो चांदी ढाई हजार रुपये लुढ़कर कर 51850 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि सोना भी काफी सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना 50401 रुपये पर आ गया है. मंगलवार को यह 51188 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 54350 रुपये पर बंद हुई थी.

Advertisement

अन्य प्योरिटी वाले सोने-चांदी की कीमत की बात करें तो 995 प्योरिटी वाला सोना सस्ता होकर 50199 रुपये में मिल रहा है. 916 शुद्धता वाले सोने के दाम गिरकर 46167 रुपये हो गए हैं. वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 37801 रुपये पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 29485 रुपये में बिक रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो यह आज 51850 रुपये में मिल रही. 

कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी की कीमत में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना आज 787 रुपये सस्ता हो गया है, जबकि 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 784 रुपये सस्ता हुआ है. 916 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 721 रुपये गिर गए हैं. वहीं, 750 प्योरिटी वाला सोना 590 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 460 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी आज 2500 रुपये सस्ती हुई है.

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50401 50409
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50199 50207
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46167 46175
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37801 37807
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29485 29489
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 51850 52022

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.

हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement