scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: 28 हजार से कम हो गया इतनी शुद्धता वाला सोना, चांदी के दामों में भी बड़ी गिरावट

Gold-Silver Rate Today 30 December: 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना बीते दिन की तुलना में कम होकर 47838 रुपये पर आ गया है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत घटकर आज 61096 रुपये हो गई है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28 हजार के नीचे आकर 27985 रुपये में बिक रहा है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के दाम में फिर आई कमी
  • 27985 रुपये में 585 प्योरिटी वाला सोना

Gold-Silver Rates Today, 30 December 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार सुबह सोने-चांदी (Sone Chandi Ke Bhav) के दाम जारी कर दिए गए. आज एक बार फिर से सोने-चांदी के दामों में कमी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना बीते दिन की तुलना में कम होकर 47838 रुपये पर आ गया है. एक किलो चांदी की कीमत घटकर आज 61096 रुपये हो गई है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28 हजार के नीचे आकर 27985 रुपये में बिक रहा है.

Advertisement

सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. पहली बार सुबह रेट जारी होते हैं, जबकि फिर से शाम को अपडेटेड रेट्स जारी किए जाते हैं. 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज घटकर 47646 रुपये में हो गया है. 916 शुद्धता वाला सोना कम होकर 43820 रुपये पर आ गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की बात करें तो इसकी कीमत घटकर 35879 रुपये हो गई है. 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 27985 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके रेट 61096 रुपये पर पहुंच गए हैं.

Gold and Silver Price
Gold and Silver Price

बीते दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दामों में बदलाव की बात करें तो बुधवार की तुलना में गुरुवार को कीमत में कमी आई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 38 रुपये सस्ता हो गया है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत भी 38 रुपये कम हो गई है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड कल के मुकाबले 34 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 750 प्योरिटी वाला सोना 28 रुपये सस्ता हुआ है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम 22 रुपये कम हो गए हैं. इसके अलावा, चांदी के रेट बुधवार के मुकाबले आज 492 रुपये कम हुए हैं.

Advertisement

Gold-Silver Rates Today

  शुद्धता     गुरुवार सुबह का भाव  गुरुवार शाम का भाव 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  47838 47798
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     47646 47607
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43820 43783
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35879 35849
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27985 27962
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61096 61133

 

छुट्टी वाले दिन नहीं जारी होते हैं Gold-Silver के रेट्स
बता दें IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे होती है प्योरिटी की पहचान?
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement