scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी, आज घट गए दाम, जानिए लेटेस्ट कीमतें

Sone Chandi Ke Bhav: बीते दिन के मुकाबले आज सोने-चांदी के रेट्स कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48068 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी 62154 रुपये में मिल रही है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates
Gold-Silver Rates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना-चांदी हो गया आज सस्ता
  • 48068 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा गोल्ड

Gold-Silver Rates Today, 29 December 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए. एक बार फिर से गोल्ड-सिल्वर के रेट्स में बदलाव हुआ है. अगर आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, बीते दिन के मुकाबले आज सोने-चांदी के रेट्स कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48068 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी 62154 रुपये में मिल रही है.

Advertisement

रोजाना सोने-चांदी के दाम दो बार जारी किए जाते हैं. पहली बार सुबह के समय के सोने-चांदी के रेट सामने आते हैं, तो दूसरी बार शाम को कीमत जारी की जाती है. 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47876 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 शुद्धता वाला सोना 44030 रुपये में है. वहीं, 750 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 36051 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना आज 28120 रुपये में बिक रहा है. 999 शुद्धता वाली चांदी कम होकर आज 62154 रुपये में हो गई है.

Gold-Silver Rates Today

  शुद्धता     बुधवार सुबह का भाव  बुधवार शाम का भाव 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  48068 47876
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     47876 47684
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44030 43854
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36051 35907
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28120 28007
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 62154 61588

बीते दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
मंगलवार की तुलना में आज (बुधवार) सोने चांदी के दाम कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले आज 250 रुपये सस्ता हो गया है. 995 शुद्धता वाला सोना 249 रुपये कम हो गया. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम मंगलवार के मुकाबले आज 229 रुपये घट गए हैं. वहीं, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 188 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना 146 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 71 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

छुट्टी वाले दिन नहीं जारी होते हैं Gold-Silver के रेट्स
बता दें IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे होती है प्योरिटी की पहचान?
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

 

Advertisement
Advertisement