scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: आज फिर सस्ता हो गया सोना, 60 हजार के नीचे आई चांदी, जानें लेटेस्ट रेट्स

Sone-Chandi Ke Bhav: 999 प्योरिटी वाला सोना आज सस्ता होकर 47566 रुपये पर आ गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 59801 रुपये पर आ गई है. इस तरह से एक किलो चांदी के रेट्स 60 हजार से नीचे आ गए हैं.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के दामों में गिरावट
  • 59801 रुपये में मिल रही चांदी

Gold and Silver Price Today, 7th January 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी की कीमतें बीते दिन की तुलना में कम हो गई हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज सस्ता होकर 47566 रुपये पर आ गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 59801 रुपये पर आ गई है. इस तरह से एक किलो चांदी के रेट्स 60 हजार से नीचे आ गए हैं.

Advertisement

ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता वाला सोना सस्ता होकर 47375 रुपये पर आ गया है. वहीं, 916 प्योरिटी वाले दस ग्राम गोल्ड की कीमत 43571 रुपये हो गई है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला सोना 35675 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 27826 रुपये में मिल रहा है. 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी के रेट 59801 रुपये हो गई. 

बीते दिन से कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी
बीते दिन की तुलना में आज सोना-चांदी सस्ता हुआ है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 266 रुपये सस्ता हो गया है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट कल की तुलना में आज 243 रुपये कम हुए हैं. 750 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो इसके दाम 199 रुपये कम हुए हैं. वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना आज 156 रुपये सस्ता हुआ है. चांदी की बात करें तो कल के मुकाबले आज एक किलो चांदी 634 रुपये सस्ती हो गई है.

Advertisement

Gold-Silver Price Today

  शुद्धता     शुक्रवार सुबह का भाव  शुक्रवार शाम का भाव 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  47566 47583
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     47375 47392
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43571 43586
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35675 35687
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27826 27836
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 59801 59991

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Gold and Silver Price Today
Gold and Silver Price Today

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement