scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना सस्‍ता, चांदी की कीमत में भी कमी, देखें आज के ताजा रेट

Gold-Silver Price Update Today 27 October 2021: आज सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 47,817 रिकॉर्ड किया गया जो कि कल सुबह (26 अक्‍टूबर 2021) को 48,346 था, यानि सुबह के दामों में 529 रुपये की कमी देखी गई है. चांदी की कीमत आज सुबह 64, 542 प्रति किलो थी, जबकि 26 अक्‍टूबर को इसकी कीमत 65,793 रुपये थी.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Latest Updates Today 27 October 2021
Gold-Silver Price Latest Updates Today 27 October 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने की कीमत में आई कमी
  • चांदी की कीमत भी हुई कम

Gold-Silver Price Latest Updates Today 27 October 2021: आभूषण बाजार में सोना (Gold rate), चांदी (Silver Rate) की कीमतों (Gold-Silver rate Today ) में आज गिरावट देखने को मिली है, मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिली थी. बुधवार सुबह 999 शुद्धता 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 47,817 रहा, वहीं ये 26 अक्‍टूबर की सुबह 48,346 था. सोने के सुबह के रेट में कल की तुलना में 529 रुपये की कमी देखी गई है.

Advertisement

वहीं चांदी का कीमत आज सुबह 64, 542 प्रति किलो कीमत थी, जबकि 26 अक्‍टूबर सुबह इसकी कीमत 65,793 रुपये थी. चांदी के दामों में 1,251 रुपये की गिरावट देखी गई. मंगलवार शाम को (26 अक्‍टूबर 2021) को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 48,171 थी, वहीं चांदी 65,453 की कीमत पर बंद हुआ था. 

27 अक्‍टूबर शाम को सोने-चांदी का रेट  
26 अक्‍टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 48,171 था. वहीं 27 अक्‍टूबर की शाम को ये 47,903 दर्ज किया गया, आज सुबह (47, 817 प्रति 10 ग्राम) के मुकाबले सोना शाम को मजबूत हुआ लेकिन कल यानि 26 अक्‍टूबर के मुकाबले 268 रुपये सस्‍ता रहा. वहीं चांदी  कल शाम को 65, 453 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो आज शाम 64,574 रुपये प्रति किलो आंकी गई. जो कल के मुकाबले 879 रुपए महंगी रही. 
 

Advertisement

गोल्‍ड की प्‍योरिटी  चेक करने का तरीका 
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है. 

यहां चेक करें लेटेस्‍ट रेट 

Advertisement
Advertisement