scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: 543 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी घटे, जानें आज का भाव

Today Gold-Silver Price: भारतीय घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में फेरबदल हुआ है. आइए जानते हैं, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा जारी सोने-चांदी के आज के भाव के बारे में...

Advertisement
X
Gold-Silver Price today in india 08 july 2021: सोने-चांदी के भाव
Gold-Silver Price today in india 08 july 2021: सोने-चांदी के भाव

Gold Rate Silver Price Today 09 July 2021: दिल्ली के बाजार में शुक्रवार को 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 543 रुपये की फिसलन के साथ 47781 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत भी 830 रुपये की गिरावट के साथ 68212 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 69042 रुपये प्रति किलो था. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) ने इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

हालांकि, शाम होते होते सोने की कीमत में 82 रुपये की मजबूती देखी गई जिसके बाद सोने की कीमत 47863 रुपये तक पहुंच गई. वहीं, चांदी भी शाम के समय 577 रुपये की तेजी के साथ 68789 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

सोने-चांदी का आज यानी 09 जुलाई का रेट 

  शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47781 47863
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47590 47671
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43767 43843
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35836 35897
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27952 28000
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  68212 68789

आज का भाव

सोने चांदी का आज का भाव

गुरुवार को क्या रही कीमत
गुरुवार को सोने की कीमत हुए बदलाव के बाद ये 301 रुपये और महंगा हो गया. इस बढ़ोतरी की वजह से सोने की कीमत 48324 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, चांदी के भाव 386 रुपये कम होकर 69042 रुपये पर पहुंच गए.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement