scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के भी रेट बढ़े, जानें आज का भाव

Today Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार के बाद बुधवार को भी इजाफा हुआ है. घरेलू बाजार में आज यानी 14 जुलाई को सोने की कीमत में 157 रुपये और चांदी की कीमत में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price today in india 14 july 2021: सोने-चांदी के भाव
Gold-Silver Price today in india 14 july 2021: सोने-चांदी के भाव

Gold Rate Silver Price Today 14 July 2021: सोने-चांदी की कीमतों में सप्ताह की शुरुआत में हुई कटौती के बाद लगातार दो दिनों से भाव में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को कीमतों में आई तेजी के बाद बुधवार को भी चांदी और सोने में चमक देखी गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक बुधवार की सुबह घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 157 रुपये और चांदी की कीमत में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस फेरबदल के बाद 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने (Gold) का भाव 48108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं,  999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत भी बढ़कर होकर 68935 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

Advertisement

Today Gold Rate: सोने-चांदी का आज यानी 14 जुलाई का रेट 

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48108 48155
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47915 47962
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44067 44110
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36081 36116
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28143 28171
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  68935 69120

आज की कीमत

सोने चांदी का आज का भाव

मंगलवार को दिल्ली के घरेलू बाजार में कीमतों में इजाफा हुआ. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक 13 जुलाई को सोने की कीमत 47951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. वहीं, चांदी की कीमत 68905 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement