scorecardresearch
 

Gold-Silver Price: एक हफ्ते में 410 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़े दाम, देखें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Latest Updates: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दिन यानी 9 जुलाई को सोना (Gold Rate) 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जो बीते कारोबारी दिन यानी 16 जुलाई को 48273 रुपये पहुंच गया है.   

Advertisement
X
Gold and Silver Price Latest Updates today 17 July 2021
Gold and Silver Price Latest Updates today 17 July 2021

Gold Rate and Silver Price Today 17 July 2021: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बीते एक सप्ताह में तेजी आई है. सोना जहां 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है तो वहीं, चांदी की कीमत 68912 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.

Advertisement

बीते एक सप्ताह में राष्ट्रीय बाजार में 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold) 410 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ जबकि चांदी (Silver) का भाव 123 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 68912 रुपये प्रति किलो हो गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दिन यानी 9 जुलाई को सोना (Gold Rate) 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जो बीते कारोबारी दिन यानी 16 जुलाई को 48273 रुपये पहुंच गया है.   
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने-चांदी का रेट

  शुद्धता 9 जुलाई का रेट 16 जुलाई के रेट रेट में बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     47863 48273         410 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      47671    48080        409
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      43843    44218        375
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      35897    36205        308
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      28000    28240        240
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      68789    68912      123

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Advertisement

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. 

अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement