scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: जारी हुई सोना-चांदी की आज की कीमतें, यहां जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate Silver Price Today 17th August 2021: सोना चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. आज एक बार फिर सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली है. यहां जानें आज क्या है बाजार में सोना चांदी का रेट.

Advertisement
X
Gold rate in India
Gold rate in India

Gold Rate Silver Price Today 17th August 2021: यदि आप सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सराफा बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव के बारे में जानना बेहद जरूरी है. दरअसल, इस महीने की शुरुआत से ही सोना-चांदी के रेट में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. आज यानी मंगलवार को सोने की कीमतों में 491 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी के साथ 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 47484 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है. 1090 रुपये की बढ़त के साथ आज 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 63977 रुपये प्रति किलोग्राम है. 

Advertisement
  शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47484 47583
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47294 47392
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43495 43586
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35613 35687
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27778 27836
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  63977 63936

24 कैरेट सोने का आज का दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 4748.00 रुपये प्रति एक ग्राम है. इसी के साथ 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4350.00 रुपये प्रति एक ग्राम पर है.

सोमवार को ये था दाम 
सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 46993 रुपये प्रति ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 62887 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की जूलरी नहीं बनती है.आम तौर पर जूलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की जूलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान जूलरी में होते हैं. 

Advertisement

इसमें से एक कैरेट को लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की जूलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की जूलरी पर 875 और 18 कैरेट की जूलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर जूलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद जूलरी में इस निशान को देख सकते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement