scorecardresearch
 

Gold-Silver Price: फिर चमका सोना, चांदी हुई सस्ती, जानें आज क्या है भाव

Gold-Silver Price Latest Updates: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा जारी किए गए भाव के अनुसार, आज सोना की कीमतों में उछाल आया है. वहीं चांदी के दाम थोड़े नीचे आए हैं.

Advertisement
X
Gold-Silver Price today in india 20 july 2021: सोने-चांदी के भाव
Gold-Silver Price today in india 20 july 2021: सोने-चांदी के भाव

Gold Rate Silver Price Today 20th July 2021: यदि आप सोना और चांदी की खरीददारी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. सोमवार को सोने (Gold Rate) की कीमत में हुई गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को सोने के कीमतों में उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक सोने की कीमतों में 225 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, इसी के साथ आज 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 48351 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत एक बार फिर फिकी होती नजर आ रही है. चांदी की कीमतों (Silver Rate) में 488 रुपये की गिरावट के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 67302 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है.

हालांकि, शाम के समय 999 शुद्धता वाले सोने (Gold) का भाव 48222 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का रेट 66980 रुपये प्रति किलो हो गया है.

Advertisement
  शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48351 48222
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 48157 48029
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44290 44171
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36263 36167
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28285 28210
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67302 66980

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. 

Advertisement

इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement