scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, खरीददारी से पहले जानें आज का रेट

Gold Rate Silver Price Today 30th July 2021: सोना-चांदी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) ने आज यानी 30 जुलाई का रेट जारी कर दिया है. खरीददारी करने से पहले जान लें आज का भाव.

Advertisement
X
Gold Rate Silver Price Today 30th July 2021
Gold Rate Silver Price Today 30th July 2021

Gold Rate Silver Price Today 30th July 2021: सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. शुक्रवार यानी आज भी दोनों धातुओं के भाव में फेरबदल दर्ज किया गया है. घरेलू बाजार में 65 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 48,423 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, चांदी की कीमतों में भी आज उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 232 रुपये की बढ़त के साथ 68,113 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गया है. 

Advertisement
  शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48423 48430
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48229 48236
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44355 44362
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36317 36323
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28327 28332
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  68113 68053

24 कैरेट गोल्ड का भाव
IJBA की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का आज का भाव 4842.00 प्रति एक ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट सोने का रेट 4436.00 प्रति एक ग्राम है. जबकि गुरुवार को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोना का भाव 4815 प्रति ग्राम था. इसके अलावा 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4410 रुपये प्रति ग्राम था. वहीं, पिछले कारोबार में सोना 48358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी का भाव 67881 प्रति किलोग्राम था.

Advertisement


ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. 

इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement