scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के खरीदारों को झटका, आज इतने रुपये हो गया महंगा

Latest Gold-Silver Rates Today: सोने-चांदी के दाम फिर से बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज दस ग्राम 48,210 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी 61,828 में मिल रही है. इस तरह सोने-चांदी के खरीदारों को आज झटका लगा है. मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के दाम में फिर बढ़ोतरी
  • दिन में दो बार जारी होते हैं रेट

Gold-Silver Price Today, Sone Chandi Ke Bhav 14 January 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Rates Today) जारी कर दिए गए हैं. आज सोने-चांदी के दाम फिर से बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज दस ग्राम 48,210 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी 61,828 में मिल रही है. इस तरह सोने-चांदी के खरीदारों को आज झटका लगा है. मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. पहला रेट रोजाना सुबह जारी होता है, जबकि दूसरी बार शाम को सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं.

Advertisement

ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला सोना 48017 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 43571 रुपये हो गए हैं. उधर, 750 शुद्धता वाला गोल्ड 36158 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 585 शुद्धता वाले सोने के दाम बढ़कर आज 28203 रुपये हो गए हैं. चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी की एक किलो चांदी के रेट आज 61828 रुपये हो गए हैं. 

  शुद्धता     शुक्रवार सुबह का भाव  शुक्रवार शाम का भाव 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  48210 48135
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     48017 47942
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43571 44092
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36158 36101
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28203 28159
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61828 61859

बीते दिन के मुकाबले कितना बदल गया रेट?
बीते दिन से तुलना करें तो आज सोने-चांदी के दामों में इजाफा हुआ है. 999 प्योरिटी वाले सोने के दाम गुरुवार की तुलना में आज 179 रुपये बढ़ गए हैं. 995 शुद्धता वाले सोने के दाम में आज 178 रुपये बढ़े हैं. इसके अलावा, 916 शुद्धता वाला सोना आज 425 रुपये सस्ता हुआ है. 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 135 रुपये बढ़ गए हैं. 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसके दाम में आज 105 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार के मुकाबले एक किलो चांदी के रेट आज 75 रुपये महंगी हुई है.

Advertisement

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

बता दें IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.  

 

Advertisement
Advertisement