scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: अगर खरीदना है सोना-चांदी तो न करें देरी, आज हो गया सस्ता, जानिए गोल्ड-सिल्वर की लेटेस्ट कीमत

Gold-Silver Rates Today: दस ग्राम सोने (10 gms Gold Price) की कीमत 48212 से गिरकर 47975 रुपये पर आ गई है, जबकि एक किलो चांदी (Silver Latest Price) 60885 रुपये से गिरकर 60375 रुपये पर हो गई है. 

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी की कीमत घटी
  • 48212 से गिरकर 47975 रुपये हुआ सोना

Gold-Silver Price Today, 15 December 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी (Sone-Chandi Ke Daam) के दाम जारी कर दिए गए. सोना और चांदी, (Gold-Silver Latest Price) दोनों ही आज सस्ते हो गए हैं, जिससे ग्राहकों को राहत मिली है. दस ग्राम सोने (10 gms Gold Price) की कीमत 48212 से गिरकर 47975 रुपये पर आ गई है, जबकि एक किलो चांदी (Silver Latest Price) 60885 रुपये से गिरकर 60375 रुपये पर हो गई है. ऐसे में यदि कोई शख्स सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहा है तो वह इस मौके का फायदा उठा सकता है.

Advertisement

ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47783 रुपये, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43945 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 35981 रुपये में हो गया है. इसके अलावा, 585 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 28065 रुपये हो गई है. उधर, 999 प्योरिटी वाला सोना 60375 रुपये हो गई है. सभी तरह के सोने-चांदी के दाम बुधवार को सस्ते हो गए हैं.

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

बीते दिन से कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. आज की बात करें तो 999 प्योरिटी वाला सोना 237 रुपये सस्ता हुआ है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 236 रुपये कम हो गए हैं. इसके अलावा , 916 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम आज 217 रुपये घट गए हैं. वहीं, 750 शुद्धता वाला सोना 178 रुपये और 585 शुद्धता वाला गोल्ड 139 रुपये सस्ता हो गया है.

Advertisement
  शुद्धता मंगलवार का भाव बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     48212 47975 48065
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      48019 47783 47873
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      44162 43945 44028
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      36159 35981 36049
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      28204 28065 28118
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      60885 60375 60251

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं दाम
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. यह सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement