scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आज हुई बढ़ोतरी, खरीदारों को लगा झटका

Sona Chandi Bhav: सोने-चांदी के दाम आज बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51012 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, एक किलो चांदी के दाम बढ़कर 61855 रुपये हो गए हैं. 

Advertisement
X
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 51012 रुपये में मिल 10 ग्राम सोना
  • एक किलो चांदी भी हो गई महंगी

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोना-चांदी खरीदने पर विचार कर रहे लोगों को आज झटका लगा है. दरअसल, आज दोनों के ही दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51012 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, एक किलो चांदी के दाम बढ़कर 61855 रुपये हो गए हैं. 

Advertisement

ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50808 रुपये में बिक रहा है. 916 शुद्धता वाला सोना 46727 रुपये का हो गया है. 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत बढ़कर 38259 रुपये हो गई है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 29842 रुपये में मिल रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी महंगी होकर आज 61855 रुपये की हो गई है.

  शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  51012 51027
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  50808 50823
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  46727 46741
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750   38259 38270
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585   29842 29851
चांदी (प्रति 1 किलो) 999   61855 62004

कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
सोने-चांदी, दोनों के आज दाम बढ़ गए हैं. 999 शुद्धता का सोना 330 रुपये महंगा हुआ है. 995 प्योरिटी वाला सोना 329 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, 916 शुद्धता के सोने के दाम 302 रुपये बढ़ गए हैं. 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत में 247 रुपये बढ़े हैं. 585 शुद्धता वाला सोना आज 193 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, एक किलो चांदी के रेट आज 768 रुपये बढ़ गए हैं. 

Advertisement
Gold silver update

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement