scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के आज के दाम जारी, इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी

Sona Chandi Bhav: गोल्ड-सिल्वर के आज के रेट्स अपडेट कर दिए गए हैं. आज सोना और चांदी, दोनों ही महंगा हो गया है. जहां 10 ग्राम सोने के दाम 52339 रुपये हो गए हैं, तो वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 58013 रुपये पहुंच गई है. 

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के भाव में आज भी बदलाव
  • 52339 रुपये में बिक रहा सोना

Gold-Silver Price Today, 4 July 2022 Sona Chandi Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी के रेट्स (Gold Silver Today Rates) जारी कर दिए गए हैं. आज सोना और चांदी, दोनों ही महंगा हो गया है. जहां 10 ग्राम सोने के दाम 52339 रुपये हो गए हैं, तो वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 58013 रुपये पहुंच गई है. 

Advertisement

ibjarates.com पर अपडेट किए गए सोने-चांदी के रेट्स के अनुसार, आज 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 52129 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 शुद्धता वाला सोना 47943 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 शुद्धता के सोने के दाम बढ़कर 39254 रुपये पर पहुंच गए हैं. 585 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की  कीमत की बात करें तो इसके रेट्स में भी इजाफा हुआ है. यह अब 30618 रुपये का हो गया है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी महंगी होकर 58013 रुपये पर पहुंच गई है.

जानिए सोने-चांदी के दाम

  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52339 52218
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 52129 52009
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47943 47832
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39254 39164
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30618 30548
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 58013 58123

कितने बदले सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना इजाफा होता है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 548 रुपये महंगा हुआ है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 545 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 916 शुद्धता का सोना आज 502 रुपये और महंगा हो गया. 750 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत में 411 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 585 प्योरिटी वाला सोना 320 रुपये महंगा मिल रहा है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो आज इसकी कीमत में 240 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

Advertisement
Gold-silver update

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement