scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: चांदी की कीमतों में लगी 'आग', 64 हजार के पार पहुंची, सोना भी हुआ महंगा

Gold-Silver rates today: बीते दिन भी सोना-चांदी महंगा हो गया था, लेकिन आज चांदी की कीमतें 64 हजार के पार पहुंच गई हैं. 999 प्योरिटी वाली चांदी के दाम 64404 रुपये हो गए हैं. वहीं, 999 शुद्धता का 10 ग्राम सोना 48620 रुपये में बिक रहा है. 

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक किलो चांदी के रेट 64404 रुपये
  • 10 ग्राम सोना 48620 रुपये में बिक रहा

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं. बीते दिन भी सोना-चांदी महंगा हो गया था, लेकिन आज चांदी की कीमतें 64 हजार के पार पहुंच गई हैं. 999 प्योरिटी वाली चांदी के दाम 64404 रुपये हो गए हैं. वहीं, 999 शुद्धता का 10 ग्राम सोना 48620 रुपये में बिक रहा है. 

Advertisement

सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. पहली बार सुबह और फिर शाम को रेट्स सामने आते हैं. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48425 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 44536 रुपये हो गए हैं. 750 शुद्धता का सोना 36465 रुपये है और 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28443 रुपये में बिक रहा है. एक किलो चांदी के रेट 64404 रुपये हैं.

Gold-Silver Price Today

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48620 48705
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48425 48510
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44536 44614
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36465 36529
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28443 28492
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  64404 64476

बीते दिन से आज कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
सोने-चांदी के दाम लगातार दो दिनों से बढ़ रहे हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 370 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 368 रुपये महंगा हुआ है. इसके अलावा, 916 शुद्धता के सोने के दाम 339 रुपये बढ़ गए हैं. उधर, 750 शुद्धता का सोना 277 रुपये महंगा हो गया है. 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 217 बढ़े हैं. चांदी की बात करें तो आज 847 महंगी होकर चांदी के दाम 64 हजार के पार पहुंच गए हैं. 

Advertisement
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

शाम के वक्त क्या रहे रेट

शाम के वक्त सोना-चांदी की कीमतों में सुबह के मुकाबले और इजाफा देखने को मिला. जहां 999 प्योरिटी वाले सोने का रेट 48620 से बढ़कर 48705 रुपये हो गया. वहीं, चांदी का भाव भी 64404 से बढ़कर 64476 हो गया.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.    

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.  

 

Advertisement
Advertisement