scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज फिर हो गया सस्ता, जानिए कितने रुपये कम हुए दाम

Sona Chandi Bhav: बीते दिन की तुलना में सोना महज एक रुपये सस्ता हुआ है. अब इसकी कीमत 52751 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 68355 रुपये हो गई है. 

Advertisement
X
Gold Silver Prices
Gold Silver Prices
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने के दाम में एक रुपये की कमी
  • 52751 रुपये प्रति दस ग्राम में सोना

Gold-Silver Prices Today: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज सोने और चांदी के रेट्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिन की तुलना में सोना महज एक रुपये सस्ता हुआ है. अब इसकी कीमत 52751 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 68355 रुपये हो गई है. 

Advertisement

मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को रेट्स जारी होते हैं. 995 प्योरिटी वाला सोना 52540 रुपये में बिक रहा है. 916 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत 48320 रुपये हो गई है, जबकि 750 शुद्धता का सोना आज 39563 रुपये में बिक रहा. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 30859 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, 999 शुद्धता की चांदी 68355 रुपये में बिक रही है. 

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  52751 52540
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  52540 52330
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916   48320 48127
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750   39563 39405
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585   30859 30736
चांदी (प्रति 1 किलो) 999   68355 67330

कितने रुपये सस्ता हुआ सोना-चांदी?
बीते दिन की तुलना में आज सोने-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार के मुकाबले आज 999 प्योरिटी वाले सोने के दाम एक रुपये कम हुए हैं, जबकि 995 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स में भी सिर्फ एक रुपये की कमी आई है. इसके अलावा, 916, 750 और 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम भी एक-एक रुपये ही सस्ते हुए हैं. चांदी की बात करें तो इसमें आज 235 रुपये की कमी आ गई है. 

Advertisement
Gold silver prices

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement