scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव में फिर उछाल, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर

ibjarates.com, Gold-Silver Price 18 July 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी का भाव 50 हजार रुपये के पार है. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज (सोमवार) को सोना-चांदी की कीमतों (Sona Chandi ka Bhav) में मामूली उछाल देखने को मिला है. आइए शुद्घता के आधार पर जानते हैं आज क्या है सोना-चांदी का भाव.

Advertisement
X
Gold Price Silver Rate Today 18 July 2022, Sona Chandi ka Bhav
Gold Price Silver Rate Today 18 July 2022, Sona Chandi ka Bhav
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 55 हजार रुपये किलो के पार 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट
  • 50 हजार के पार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव

Sona Chandi ka Bhav, Gold-Silver Price Today 18 July 2022: सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार), 18 जुलाई को सोने की कीमतों (Gold Rates) में मामूली तेजी आई है. वहीं, चांदी के भाव (Silver Rates) में भी मामूली उछाल देखने को मिल रहा है. 24 कैरेट का शुद्ध सोना और 999 शुद्धता की चांदी दोनों का ही भाव 50 हजार के पार है. हालांकि, महीने के शुरुआती भाव की तुलना में 15 जुलाई से सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 18 जुलाई की सुबह 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold Rate)  50629 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 55574 रुपये प्रति किलो है. बता दें कि जुलाई महीने के पहले हफ्ते में सोना 52 हजार के पार जबकि चांदी 65 हजार के ऊपर बिक रहा था.

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी का ताजा भाव

Advertisement
  शुद्धता शुक्रवार शाम का भाव सोमवार सुबह का भाव रेट में कितना बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     50403 50629  226 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      50201 50426  225 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      46169 46376  207 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      37802 37972  170 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      29486 29618  132 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      54767 55574  807 रुपये महंगी

 

शुक्रवार की तुलना में अब तक कितने बदल गए रेट?

Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

 

Advertisement
Advertisement