scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव में भारी उछाल, जानें आज कीमतों में कितना हुआ बदलाव

Today Gold-Silver Rate: भारतीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह से सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, आज (सोमवार) यानी 04 अक्टूबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rate Latest Update Today 04 October 2021: सोने-चांदी की कीमत
Gold-Silver Rate Latest Update Today 04 October 2021: सोने-चांदी की कीमत

Gold Rate Silver Price Today 04 October 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते सप्ताह से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. घरेलू बाजार और वैश्विक बाजार के कारकों के चलते सोने के हाजिर भाव में कभी तेजी तो कभी गिरावट का रुख रहा. पूरे सप्ताह के उतार चढ़ाव का आकलन करने पर सामने आया कि सोने और चांदी का रेट बढ़ा है. वहीं, आज (सोमवार) यानी 04 अक्टूबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज (04 अक्टूबर) की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 46592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो शुक्रवार को 46434 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी भी महंगी हुई है. चांदी का भाव 60611 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, जो शुक्रवार शाम को 59581 रुपये प्रति किलो था.

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का आज का रेट 

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46592 46394
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  46405 46208
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  42678 42497
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  34944 34796
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27256 27140
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  60611 59997

शुक्रवार की तुलना में कितना मंहंगा हुआ सोना-चांदी 

शुक्रवार के मुकाबले सोमवार सुबह के समय 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 158 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्द की गई. वहीं, चांदी के भाव में 1030 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association
Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

शाम के वक्त क्या रहा भाव

शाम के समय सोने-चांदी दोनों के भाव में कमी देखने को मिली. जहां 999 शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह के मुकाबले गिरकर 46394 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 999 शुद्धता वाले चांदी का रेट भी 60611 से गिरकर 59997 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

जानकारों के अनुमान के मुताबिक, सोना-चांदी के रेट में गिरावट का सिलसिला अब थम गया है. साल के आखिरी महीनों में त्योहारी सीजन के दौरान सोना-चांदी और महंगा हो सकती है. बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement