scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: चांदी के रेट में 1,613 रुपये की भारी गिरावट, सोना भी आज हुआ सस्‍ता

Today Gold-Silver Price: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज (गुरुवार ) यानी 30 सितंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में 279 रुपये की गिरावट देखने को मिली. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के रेट में 1613 रुपये प्रति किलो की भारी कमी दर्ज की गई. 

Advertisement
X
Gold Rate Silver Price Today 30 September 2021
Gold Rate Silver Price Today 30 September 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना-चादी की कीमतों में भारी गिरावट
  • बुधवार के मुकाबले 279 रुपये सस्‍ता हुआ सोना

Gold Rate Silver Price Today 30 September 2021: भारत में त्यौहारों के दौरान सोना-चांदी की खरीददारी का विशेष महत्व होता है. इस दौरान आभूषणों की मांग खुद ही बढ़ जाती है. फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज (गुरुवार ) यानी 30 सितंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में 279 रुपये की गिरावट देखने को मिली. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के रेट में 1613 रुपये प्रति किलो की भारी कमी दर्ज की गई. 

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 45959 45851
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  45775 45667
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  42098 42000
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  34469 34388
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  26886 26823
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  58239 58118

बुधवार को क्या था सोना-चांदी का रेट

बुधवार की शाम को 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 46238 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था जो आज यानी गुरुवार को बढ़कर 45959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में 1613 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई है. बुधवार शाम 999 शुद्धता वाले चांदी का रेट 59852 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था, वहीं आज सुबह इसका भाव चढ़कर 58239 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. 
 

Advertisement
Gold Rate Silver Price Today 30 September 2021

शाम के समय भी सोना-चांदी के आंकड़ों में कमी देखने को मिली.जहां 999 शुद्धता वाले सोने का भाव गिरकर 45851 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 999 शुद्धता वाले चांदी का रेट 58118 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

मिस्ड कॉल से जानिए सोना-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement