हर दिन सोना नया रिकॉर्ड बना रहा है. कल सोना (Gold Rate) 85 हजार प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा था, जबकि आज MCX पर गोल्ड के रेट 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गए हैं. सोने की कीमत (Gold At All Time High) में यह उछाल कई कारणों से आई है. सोने का आज वायदा भाव 86,360 रुपये के ऑल टाइम हाई पर था.
लेकिन शाम तक सोने के भाव में गिरावट आई और यह 586 रुपये घटकर 85230 रुपये पर बंद हुआ, जबकि चांदी का वायदा भाव (Silver Price) 1696 रुपये सस्ता होकर 93599 रुपये पर बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की वायदा कीमतों में तेजी, जबकि चांदी की कीमतों में सुस्ती देखी गई.
पहली बार 86 हजार के पार पहुंचा सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 490 रुपये की तेजी के साथ 86,306 रुपये के भाव पर खुला. वहीं कुछ देर के बाद यह 544 रुपये की तेजी के साथ 86,360 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. यह पहली बार है जब सोना वायदा बाजार में 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा है. वहीं कुछ महीने पहले गोल्ड ने 78 हजार पर भी पहुंचा था, लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है.
क्यों सोने-चांदी के भाव में आ रही इतनी तेजी?
कब सस्ता होगा सोना?
निकट भविष्य के दौरान सोने की कीमत में गिरावट की संभावना नहीं दिख रही है. अमेरिका के टैरिफ प्लान और चीन से ट्रेड वार के कारण गोल्ड रेट में और उछाल आ सकते हैं. साथ ही दुनिया भर में महंगाई तेजी से बढ़ने के आसार हैं, जिस कारण गोल्ड की कीमत में और तेजी आ रही है. अगर महंगाई में गिरावट आती है और डॉलर में गिरावट आती है तो गोल्ड प्राइस में कमी आ सकती है.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का क्या हाल?
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है. Comex पर सोना 2,937 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला. पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,934.40 डॉलर प्रति औंस था. हालांकि आज यह 2,945.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था. Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.49 डॉलर के भाव पर खुले और थोड़ी देर में 32.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.49 डॉलर था.